Dakhal News
जनता से कान पकड़कर माफ़ी मांगे राहुल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कान पकड़कर माफ़ी मांगे.को कहा कमल पटेल ने कहा इन लोगो ने जनता से झूठे वादे किये 2018 के विधानसभा चुनाव में कसम खा- खा- कर वचन दिया था लेकिन राहुल और उनकी मंडली ने अपने वचन नहीं निभाए इसलिए अब जनता नन्हें सबक सिखाएगी।
राहुल गांधी और उनकी यात्रा पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी जबलपुर यात्रा के दौरान कहा की राहुल गांधी अपनी इमेज मेकिंग के लिए यात्रा कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी, उनकी कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ मध्य प्रदेश में एक्सपोज हो चुके हैं जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कसम खा- खा- कर वचन दिया था कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाई पर वचन न जाई लेकिन इसके उलट राहुल गांधी और उनकी मंडली ने कोई वचन नहीं निभाए उन्होंने प्रदेश के किसानों को धोखा दिया है मंत्री पटेल ने एक से दस तक चुटकी बजाते हुए कहा कि दस हो गया बस पटेल ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री चेंज कर देंगे लेकिन न तो कर्जा माफ हुआ और न ही मुख्यमंत्री बदला गया राहुल गांधी और उनकी पूरी पार्टी झूठोलो की पार्टी है और अपाने इस झूठ के लिए राहुल गांधी कान पकड़कर माफी मांगे कि हमने आप सब को धोखा दिया है लेकिन जनता बड़ी समझदार है माफ नहीं करेगी।
रिपोर्ट:राजकुमार पांडेय
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |