
Dakhal News

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी और हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं, इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. वहीं अब सदन में मौजूद नेताओं के बाद अन्य बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयानों का पलटवार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- "आखिर हिंदुओं के प्रति इतनी नफ़रत क्यों? राम को काल्पनिक, सनातन को डेंगू और अब हिंदुओं को हिंसक, नफरत फैलाने वाला व झूठा बोलकर कांग्रेस के नेता ने एक बार फिर हमारी संस्कृति और पहचान पर प्रहार किया है. परिवारवाद की राजनीति से पनपे और तुष्टिकरण की विचारधारा से ग्रसित कांग्रेस के नेता की यह विभाजनकारी सोच निंदनीय है."
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |