
Dakhal News

हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा इस डबल इंजन वाली सरकार से जनता त्रस्त हो गई है। इसलिए अब आने वाला समय कांग्रेस का है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में कहा आने वाला समय कांग्रेस का हैं, क्योंकि देश और राज्य की जनता डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। सरकारी पदों को खत्म कर आरक्षण देने की व्यवस्था को भाजपा ने ओचित्य हीन बना दिया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी पदों को बहाल करेंगे और रिक्त पड़े पदों को आरक्षण के तहत भरेंगे। कांग्रेस सरकार आते ही 2014 से खाली पड़े पदों को भरने का काम करेगी। रावत न कहा भाजपा सरकार को किसी भी काम का श्रेय लेने का नही कोई अधिकार नहीं है। महिला आरक्षण को भाजपा लटकाने पर तुली है जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही महिला आरक्षण लागू करने काम करेगी। डोईवाला की पहचान गन्ना शुगर मिल को भाजपा की सरकार बंद करने का षड्यंत्र रच रहीं है जिसे कांग्रेस पूरा नही होने देगी। वही गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य 425 रुपए क्विंटल से ज्यादा दिया जाए। जब तक किसानों की मांग को भाजपा सरकार पूरा नही करती तब तक कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर किसान सम्मान पद यात्रा का आयोजन कर सरकार को नींद से जागने का काम करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |