पूर्व मंत्री बबली BJP में शामिल,कांग्रेस ने टिकट नहीं दी
Former minister Babli joins BJP

हरियाणा के पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भाजपा जॉइन कर ली है। दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने उन्हें शामिल कराया। उनके साथ जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना भी भाजपा में शामिल हो गए।

बबली ने रविवार रात को JJP से इस्तीफा दे दिया। पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया है। बबली लगातार कहते रहे हैं कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से जीती कांग्रेस की कुमारी सैलजा की मदद की थी। वहीं सरपंच एसोसिएशन ने भी बबली को कांग्रेस में शामिल करने पर विरोध की चेतावनी दी थी।

जॉइनिंग के बाद देवेंद्र बबली ने कहा, 'मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा। हमारे मुख्यमंत्री नायब सैनी हैं, उनकी यही सोच है कि कैसे हरियाणा और यहां के लोगों को आगे लेकर जाना है। मैं तो यही कह सकता हूं कि हम सब मिलकर हरियाणा में फिर से BJP की तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।'

वहीं BJP उम्मीदवारों की लिस्ट आज भी जारी नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने इसकी पुष्टि की। बड़ौली ने यह भी स्पष्ट किया कि लंबी लिस्ट तैयार हुई थी लेकिन अभी सबका सर्वे चल रहा है। उनके बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।

पूर्व सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। संजय भाटिया ने भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब को फोन कर इसकी जानकारी दी। भाटिया के पानीपत शहरी सीट से सिटिंग MLA प्रमोद विज की जगह चुनाव लड़ने की चर्चा थी। भाटिया से पूर्व सीएम(अब केंद्रीय मंत्री) मनोहर लाल खट्‌टर के लिए करनाल लोकसभा सीट छुड़वा दी गई थी।

BJP में इन 18 नामों पर सहमति की चर्चा

हरियाणा BJP की टिकट के लिए अभी तक जिन नामों पर सहमति की चर्चा है, उनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पंचकूला से कुलभूषण गोयल, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, पलवल से दीपक मंगला, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से विपुल गोयल, सोहना से डॉ संजय सिंह, महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, जींद से कृष्ण मिड्‌डा, कैथल से लीलाराम गुर्जर, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, थानेसर से सुभाष सुधा, पानीपत (ग्रामीण) से महिपाल ढांडा, कोटली से आरती राव और बादली से ओम प्रकाश धनखड़ के नाम शामिल हैं। इनके अलावा नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु की सीट भी राजकुमार गौतम के आने से बदल सकती है।

प्रदेश भाजपा की पहली लिस्ट पर PM ने जताई थी आपत्ति

इसी बीच भाजपा सूत्रों के मुताबिक गुरूवार रात को दिल्ली में हुई BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमेटी (SEC) की लिस्ट पर ऑब्जेक्शन कर दिया था। पीएम ने हरियाणा बीजेपी की पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नाम नहीं होने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा था कि पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नहीं होने से लोगों में ये मैसेज जाएगा कि बीजेपी के दिग्गज मैदान से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीटिंग में छोटी लिस्ट के बजाय जंबो लिस्ट जारी करने की सलाह प्रदेश के नेताओं को दी थी। जिसके बाद लिस्ट को बढ़ाया गया। फिर इसमें से 55 नामों को मंजूरी मिलने की बात सामने आई थी।

 

रात को भी मीटिंग में मंथन चला

रविवार रात को भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली बुलाया था। यहां चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और महासचिव सतीश पूनिया ने मंथन किया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी आ सकती है। इसमें 40 के करीब नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

CM सैनी की सीट भी फाइनल नहीं

भाजपा में अभी तक सीएम नायब सैनी की सीट भी फाइनल न होने की चर्चा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार को कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनके इस दावे को सीएम ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मैं करनाल से भी लड़ूंगा। सीएम ने यहां तक कहा कि जब तक लिस्ट नहीं आती, तब तक कोई कार्यकर्ता भी ये दावा नहीं कर सकता।

 

Dakhal News 2 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.