Dakhal News
21 January 2025
एनटीपीसी की बैठक में कामकाज की हुई गहन समीक्षा
एनटीपीसी सिंगरौली में फ़्लू गैस डिसल्फराइजेशन चिमनी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है | जिसके कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए कार्यकारी निदेशक ने उच्च स्तरीय बैठक करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कामकाज के बारे में कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए | सिंगरौली में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रेम प्रकाश ने एफ़जीडी चिमनी के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कामकाज के बारे में समीक्षा की और एफजीडी चिमनी की विशेषता बताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण में सल्फर की मात्रा कम होगी | वहीं एनटीपीसी की पहली यूनिट के 40 साल से अधिक समय तक मानक के अनुरूप बिना किसी बाधा के अभी तक काम करने की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कर्मचारियों की कुशलता और उनके सपर्पण की सराहना की वहीं इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख सहित सभी कर्मचारी भी मौजूद थे |
Dakhal News
29 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|