कांग्रेस विधायकों को फंड देने में भेदभाव नहीं: मंत्री सारंग
bhopal, Congress MLA, Minister Sarang
भोपाल । कांग्रेस विधायकों को फंड देने में भेदभाव के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं है। हमारी सरकार दलगत नीति से ऊपर उठकर काम करती है। कांग्रेस का एक विधायक बताए कि उन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास का कोई एजेंडा बनाया है? कोई रोडमैप बनाया है?


दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुक्रवार को पत्र लिखाकर कांग्रेस विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में भेदभाव का आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा है कि आपकी सरकार द्वारा प्रदेश में विकास निधि के आवंटन को लेकर गंभीर भेदभाव किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की निधि प्रदान की जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों को इस विकास निधि से वंचित रखा जा रहा है। यह न केवल जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है।


मंत्री सारंग ने शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायकों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं है। सरकार की ओर से सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास का रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर विधायक को अपनी विधानसभा में क्या-क्या करना है। पांच साल की क्या प्लानिंग है बनाए। आप नकारात्मक राजनीति कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आपको अपने क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस केवल गुट और गिरोह में बंटकर इधर-उधर की बातें करती है। आप विकास की बात करिए, एजेंडा बनाइए। सरकार हर जगह विकास करना चाहती है।
Dakhal News 21 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.