
Dakhal News

मुख्यमंत्री ने बारिश के दौरान रोड शो किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के अंतर्गत योजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के लिए नौगांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने बारिश के दौरान भी रोड शो किया। इस रोड शो में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए विशाल जनसमुदाय उमड़ा था। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नौगांव में नया बस स्टैंड और लाड़ली बहना पार्क बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने तीन बड़ी घोषणाएं की उन्होंने कहा कि नौगांव में नवीन बस स्टैंड की मांग मुझसे की गई है। मैं आपसे वादा करता हूं कि नौगांव में नवीन बस स्टैंड बनेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की लोगों ने मुझसे नवीन पार्क की भी मांग की है। मैं एक लाड़ली बहना पार्क की घोषणा करता हूं। मेरी लाडली बहनों के लिए यह पार्क बनाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने 50 बेड के जिला अस्पताल को 100 बेड का करने का वादा भी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की नौगांव वालों आपका प्यार देखकर मैं धन्य हो गया हूँ। मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी और में यह भी जानता हूँ। आपको भी मेरी बहुत याद आ रही थी। दिल ने दिल की सुनी और में आपसे मिलने चला आया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की मैं मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं चला रहा हूं। मैं तो आपका भाई और मामा बनकर सरकार चला रहा हूं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |