Dakhal News
मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध और प्रदेश में ड्रग्स का अड्डा बनने के खिलाफ कांग्रेस के सभी नेता सामूहिक उपवास पर धरने पर बैठे इस दौरान पैरव मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है.
मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बड़ा धरना देकर उपवास रखा. पाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपवास पर बैठे पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एआईसीसी महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि... प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है. हमारा किसान हो या नौजवान हो आज सब परेशान है. मध्य प्रदेश की एक उपलब्धि है कि इसे देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है... आज प्रदेश में ना बच्चियों और ना ही नौजवान सुरक्षित हैं.
							
							
							
							Dakhal News
| 
      All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  
	Created By:    
    Medha Innovation & Development |