
Dakhal News

अतिक्रमण हटाने में तोड़ दिए मिट्टी से बने बर्तन
नगर पालिका विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए..कुम्हारों के बनाए हुए मिट्टी के बर्तनों को तोड़ दिया जिससे उन्हें खासा नुकसान हुआ लेकिन नगर पालिका नुकसान की बात से साफ इनकार रहा है विभाग का कहना है कि टीम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लोगों ने स्वयं बर्तन तोड़े हैं। उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में कई वर्षों से कुम्हार परिवार मटके, घड़े, कुल्लड़ बेचने का काम करते थे लेकिन नगर पालिका ने बिना किसी सूचना के वहां से अतिक्रमण हटाने का काम किया जिससे पीड़ित परिवारों का कहना है कि नगर पालिका ने हमारे मिट्टी से बने कई सारे बर्तन तोड़ दिए जिससे हमें भारी नुकसान हुआ है इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी आपबीती सुनाई। भाजपा नेता गौरव सोनकर ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई के आदेश को लेकर कलेक्ट्रेट ने साफ इंकार कर दिया लेकिन लोगों के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है उसमें हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगे से इस प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होगी उन्होने कहा कि कुम्हारों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए यह एक शिल्प कला है जिससे इन लोगों ने जीवित रखा हुआ है आगे से इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई की जाती है तो लोगों को अपना सामान संभालने का समय दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी परिवार का कोई नुकसान ना हो इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला का कहना है कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस बल के साथ में अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया जो कि स्थानीय लोगों की भी मांग थी लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायतें भी आ रही थी लेकिन हमारी अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और लोगों ने स्वयं बर्तन तोड़े हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |