खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी अजित पवार की NCP
Ajit Pawar

जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. एनसीपी ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 26 लोग शामिल हैं. एनसीपी जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष और महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने इसकी सूची जारी की. उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजवल, एस आर कोहली, सांसद सुनील तटकरे, जलालुद्दीन, पार्थ पवार, उमाशंकर यादव, बृजमोहन श्रीवास्तव, नवीन कुमार सहित कुछ 26 लोगों को शामिल किया गया है. 

दिल्ली अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र सिंह को किया नियुक्त  

खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अकेले ही अपने दम पर चुनाव में उतर रही है और लगभग डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत झोंकने वाली है. वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी दिल्ली अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र सिंह को नियुक्त किया है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू

दिल्ली में भी लगभग 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति एक हम किरदार अदा करेगी. दिल्ली अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति देखकर यह माना जा रहा है कि एनसीपी ने अभी से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 

20 लाख से ज्यादा युवा देंगे वोट

इलेक्शन कमीशन ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को तीन चरणों में पूरा करने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को गणना होगी. जम्मू कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनके लिए 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं. जम्मू कश्मीर के मतदाताओं में 42.6 लाख महिलाएं हैं तो वहीं पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जम्मू कश्मीर में कुल 20.7 लाख युवा मतदाता है, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के भीतर है. इन सभी के लिए 11.838 मतदान केंद्र बनकर तैयार होंगे.

Dakhal News 23 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.