Dakhal News
21 January 2025सरकार इस अवसर पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मना रही है
मध्यप्रदेश कृषि विपणन मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं सरकार मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मना रही है प्रदेश के कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश में भाजपा की किसान हितैषी सरकार है जिसने किसान हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है मंडी बोर्ड के स्वर्ण जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश के किसानों और मंडी परिवार को बधाई देता हूं।
प्रदेश के कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि मंडी बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सफल हुई है बीते समय में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों के लिए खेती को घाटे की बजाए लाभ का धंधा बनाने का प्रयास किया है कृषि मंत्री पटेल ने कहा की आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसानों को एमएसपी वाला नहीं बल्कि एमआरपी वाला किसान बनाया जा रहा है पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ रुपए की कृषि अधोसंरचना निधि देश में जारी की है इसके उपयोग में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है इसके लिए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को सम्मानित भी किया है कृषि मंत्री पटेल ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे किसानों को लाभ मिला है मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जहाँ सरकार की बदौलत प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपए किसानों को ज्यादा मिले हैं।
Dakhal News
5 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|