सफाई कर्मियों ने सीएमओ पर लगाए आरोप
singroli, Cleaning workers , accused CMO

सरई नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सीएमओ सुरेंद्र सिंह उइके पर शोषण और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं...कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई...क्षेत्र में लोगों का कहना है कि क्या जातीय समीकरणों की वजह से मामले को दबाया जा रहा है... क्योंकि आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों आदिवासी और हरिजन वर्ग के हैं...

  सिंगरौली जिले की सरई नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे आठ घंट से ज्यादा काम कराया जाता है...लेकिन न तो वेतन समय पर दिया जाता और न ही पूरे पैसे दिये जाते हैं...जब कर्मचारियों ने सेवा नियमित करने की बात कही....तो सीएमओ ने हर कर्मचारी से पाँच हज़ार रुपये रिश्वत ली...पीड़ितों का कहना है कि उनसे सफाई के काम अलावा अधिकारियों और पार्षदों के घर में निजी काम भी कराए जाते हैं....साथ ही गाय-गोबर और खेती-बाड़ी  का काम  भी कराया जाता है....कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश तो दिए हैंलेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई....क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि ये मामला सामान्य वर्ग से जुड़ा होतातो अब तक कई राजनीतिक दल सड़कों पर होते.... लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों ही एससीएसटी और ओबीसी वर्ग से हैंइसलिए मामला दबाया जा रहा है...

Dakhal News 12 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.