Dakhal News
दतिया में उन्होंने किसानों से चौपाल पर चर्चा की
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर पर पहुंचकर जल अभिषेक किया। उसके बाद पनुहा गांव पहुंचकर चौपाल पर किसानों से चर्चा की। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की भाजपा की इस डबल इंजन सरकार में किसानों का चहुँमुखी विकास हुआ है। अंतिम छोर पर बैठे किसान को भी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। इसी दौरान गृहमंत्री ने किसानों की समस्या भी सुनी और उनके तुरंत निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए। गृहमंत्री मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याओं को देख कर 15 लाख की लागत से माता मंदिर के पास बाउंड्री वॉल एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने 2 लाख 62 हजार के लागत से बने सी सी रोड निर्माण पक्की सड़क का लोकार्पण भी किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |