Dakhal News
अंबाला में ट्रक की सवारी करते दिखे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्रक पर सवार होकर यात्रा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूल वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात कर,उनकी समस्याएं सुनने के लिए अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किमी का सफर तय किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक के सफर का तय करने के लिए अचानक ट्रक पर सवार हो गए। राहुल गांधी की यात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। रास्ते में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ट्रक की सवारी की इस वीडियो पर ट्विट करते हुए राहुल की बहन प्रियंका वाड्रा ने लिखा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जनता की आवाज़ सुनने का जो सिलसिला शुरू किया है। वो अनवरत जारी है। किसानों,मजदूरों,दलितों,युवाओं, डिलिवरी पार्टनरों, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे बेरोजगारों, महिलाओं और जन जन की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाना ही तो जनसेवा है। रात राहुल जी ने ट्रक से चंडीगढ़ की यात्रा की और ट्रक ड्राइवरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |