Dakhal News
21 January 2025केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार (29 जून 2024) को NEET समेत प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस पर निशाना साधा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीट मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है, वे इससे भाग रहे हैं शिक्षा मंत्री ने कहा, "कांग्रेस केवल अराजकता और सरकारी तंत्र के कामकाज में बाधा पैदा करना चाहती है. राष्ट्रपति ने स्वयं उस मुद्दे पर अपनी बात कही है, जिस पर कांग्रेस बहस करना चाहती है. सरकार की ओर से, मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम किसी भी तरह के चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती. वे बवाल और भ्रम फैलाना चाहते हैं ताकि मामला ज्वलंत बना रहे.
Dakhal News
29 June 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|