Dakhal News
21 January 2025भितरघात करने वालों की खैर नहीं
पीसीसी चीफ कमलनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने विरोधियों को जरा भी नहीं बख्शने वाले कमलनाथ ने एक सभा में कहा था कल के बाद परसों भी आता है। अब कमलनाथ के तेवर देख कर लगता है कि वो समय आ गया है। पहले कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में जिस भी सरकारी अधिकारी ने भाजपा को फायदा पहुंचाया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब कांग्रेस कह रही है कि पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले नेताओं को भी छोड़ा नहीं जायेगा। चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। पर अब जिस तरह से मध्यप्रदेश का माहोल बदल रहा है और कांग्रेस नेताओं के तेवर नजर आ रहे है उससे तो लगता है कि प्रदेश में जैसे कांग्रेस की सरकार बन ही गई है। कमलनाथ विद्रोहियों के खिलाफ हुंकार भर रहे है कुछ. दिन पहले ही कमलनाथ के आदेश पर कांग्रेस ने उन सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के नाम मंगवाए थे जिन पर चुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था। कमलनाथ साफ़ कह चुके है कि ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं अब कांग्रेस अपनी ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को भी नहीं बख्शने वाली संगठन महामंत्री राजीव सिंह द्वारा पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया। भितरघात करने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी से बाहर भी कर सकती है।
Dakhal News
21 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|