Dakhal News
रामलल्लू वैश्य,राजीव रंजन मीणा द्वारा शिलान्यास
सिंगरौली में रामलल्लू वैश्य ने अधिकारियों कर्मचारियों के आवास का भूमिपूजन कियासिंगरौली जिले के अधिकारी कर्मचारी कुछ तो किराए के मकानों में रह रहे हैं कुछ एनटीपीसी विंध्यनगर व एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं मे निर्मित आवासों में रह रहे हैंबताया जा रहा है कि ढाई वर्षो में यह आवास बनकर तैयार हो जाएगाजिनके निर्माण की देख रेख मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड करेगासिंगरौली जिले के गठन के 14 वर्ष बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास की कमी जल्दी ही पूरी होने वाली हैसिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य व सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के प्रयास सेमध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत 148 आवास की स्वीकृति मिली है...जिनकी लागत 30 करोड़ 39 लाख रुपए हैजिसके निर्माण के लिए शिलान्यास सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ,देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा कलेक्टर राजीव रंजन मीना सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह अपर कलेक्टर डीपी बर्मन की उपस्थिति मे हुआसिंगरौली में अब तक अधिकारी कर्मचारी कुछ तो किराए के मकानों में रह रहे हैंकुछ एनटीपीसी विंध्यनगर व एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं मे निर्मित आवासों में रह रहे हैंउसी कमी को पूरा करने के लिए इस योजना के अंतर्गत भूमि पूजन किया गया हैइन आवासों को बनाने का ठेका समदड़िया बिल्डर को मिला हैजानकारी के मुताबिक ढाई वर्षो में यह आवास बनकर तैयार हो जाएगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |