
Dakhal News

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से पूछा चीन का कांग्रेस से क्या रिश्ता
कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता ,उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीएसटी और नोटबंदी की तुलना चीन की सेना से करने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं है उनके इस बयान से अब यह साफ़ हो गया है इस यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा ही कहा जा सकता है उन्होंने कहा कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता है उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती रही है
वीडी शर्मा ने कहा लगातार राहुल गांधी की यात्रा में राहुल गांधी कांग्रेस और उनके लोग जो कर रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं यह साफ तौर पर भारत तोड़ो यात्रा है राहुल गांधी ने इंदौर की सभा में कहा कि चीन की सेना से ज्यादा खतरा GST और नोटबंदी कानून है दुर्भाग्य की बात है कि आप एक दिन पहले बाबा साहब अंबेडकर के जन्मभूमी पर जाते हैं वहीं उनके बनाए संविधान के कानून का मखौल उड़ा रहे है शर्मा ने कहा मैं तो पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी आपका चीन से इतना प्रेम क्यों है मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता है उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती रही है।
वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब वाणिज्यकर मंत्री थे तब उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ दिलाने के लिए चीन को मदद की थी वो हम सब लोगों ने पूरे देश ने इस बात को देखा है संसद के अंदर उनकी आदत रही है कानून का मखौल उड़ाना कांग्रेस की सरकार में में उन्हीं के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में बिल को संसद के अंदर फाड़ दिया गया बिल फाड़ना फेंक देना अब वो सामान्य है कि असामान्य है इस प्रकार की घटना भी इस देश के अंदर एक जिम्मेदार सांसद करते हैं।
रिपोर्ट:सपना
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |