ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अनोखी पहल
gwalior, Unique initiative ,Energy Minister  Tomar

पर्यावरण संरक्षण के लिए  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक अनोखी पहल की है....मंत्री अपने निवास के सामने पार्क में साधारण टेंट में पंखे के सहारे रात बिताई.... उन्होंने घोषणा की है कि वे पूरे एक माह तक एसी का उपयोग नहीं करेंगे..... ताकि एयर कंडीशनर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाई जा सके....

 पर्यावरण संरक्षण के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न सिर्फ एक माह तक एसी का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया है.....  बल्कि वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए खुद एक महीने तक ई-स्कूटी से चलने का फैसला भी किया है.... उन्होंने शहरवासियों से अपील की है.... कि वे इस पुनीत पहल में सहभागी बनें और अपने शहर को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान दें.... मंत्री  की इस पहल को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला है....जब  मंत्री टेंट में पंखे के साथ रात बिताने पहुँचे....तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहाँ मौजूद रहे....मंत्री  ने सामूहिक रूप से सीताराम संकीर्तन किया...

Dakhal News 2 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.