Dakhal News
30 October 2024भाजपा राज में हर कोई हड़ताल के लिए मजबूर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में हर कोई हड़ताल करने के लिए मजबूर है | बीजेपी सरकार में दाल में काला नहीं है, पूरी दाल काली है | सिवनी मालवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि शिवराज सिंह ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या में नंबर 1, बेरोजगारी में नंबर 1, हमारी माता बहनों पर अत्याचार में नंबर 1 कौन सी चुनौती मेरे सामने नहीं थी | मैंने एक शुरुआत की किसानों के साथ न्याय हो, कर्जा माफ किया | बिजली का बिल माफ किया, पर मुझे इस बात का दुःख है कि जो खुशी हम किसानों को देना चाहते थे, वो शिवराज जी ने छीन ली उन्होंने कहा शिवराज में हर कोई हड़ताल करने के लिए मजबूर है | बीजेपी सरकार में दाल में काला नहीं है, पूरी दाल काली है |
Dakhal News
23 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|