Dakhal News
बडवानी। बड़वानी में जन सहयोग से रचित पर्यावरणीय पाठशाला का दिन प्रतिदिन विकसित होता पर्यटन स्थल का स्वरूप देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने जिला प्रशासन की पहल पर जन सहयोग से रचित इस पर्यावरणीय पाठशाला को अनुकरणीय पहल निरूपित किया तथा कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा व उनकी टीम की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को बड़वानी जिले में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने उन्हें शिवकुंज की प्रतिकृति भेंट की। कलेक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन रोपे गए सभी 30 हजार पौधे पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था एवं सुरक्षा पाकर लहलहा रहे हैं। उन्होंने शिवकुंज पर्यटन स्थल पर विकसित किए गए अध्यात्म, ध्यान, मनोरंजन एवं बच्चों के खेल कूद के साथ-साथ विकसित किए गए रमणीय स्थलों की जानकारी दी।
इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने जल्द ही शिवकुंज पर्यटन स्थल को स्वयं आकर देखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि यह जन सहयोग से रचित पर्यटन स्थल बड़वानी जिले के लिए एक सौगात है, जहां पर्यटक यहां आने पर सदैव सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहते हैं। यह पर्यटन स्थल रोजगार सृजन का भी सशक्त माध्यम बने ऐसी पहल भी करने के लिए उन्होंने कलेक्टर वर्मा से कहा। शिव कुंज की प्रतिकृति भेंट करने के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |