Dakhal News
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल ने विशेष पत्रकार वार्ता की, जिसमें भारतीय सेना पर भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर बड़ा हमला बोला गया।
मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। उमंग सिंघार ने भाजपा मंत्री विजय शाह ने महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी वोट बैंक के कारण उन्हें हटाने से डर रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब डिप्टी सीएम ने भी सेना का अपमान कर दिया है और कहा है कि "देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है", जो बेहद निंदनीय है।
वहीं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है और देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस ने मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश किया है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |