Dakhal News
14 January 2025जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इसमें पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. नई लिस्ट को ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब सुबह में बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. हालांकि, महज दो घंटे के भीतर ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया. इसके बाद कहा गया कि लिस्ट में सुधार के साथ इसे फिर से जारी किया जाएगा.
दरअसल, बीजेपी की पहली लिस्ट सुबह करीब 10 बजे जारी की गई, जिसके बाद दोपहर 12 बजे इसे वापस लेने का फैसला किया. पार्टी की तरफ से बदलाव के साथ नई लिस्ट जारी करने की जानकारी दी गई. इस तरह महज 2 घंटे के भीतर ही लिस्ट को वापस लिया गया. फिर करीब आधे घंटे के बाद नई लिस्ट को जारी हुई, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहले जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें तीन चरणों के लिए 44 प्रत्याशियों के नाम थे. नई लिस्ट में सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम हैं.
8 मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी ने दिया टिकट
बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं. इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में क्या खास बात थी?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई पहली लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे. इसमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल थे. हालांकि, लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इसमें दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम नहीं था. इन दोनों के टिकट काट दिए गए थे. जम्मू की गांधीनगर सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता का टिकट कटा था. ठीक ऐसे ही जम्मू की बिलावर सीट से निर्मल सिंह को भी टिकट नहीं दिया था.
वहीं, पहली लिस्ट में 2 नवंबर 2018 को जम्मू के किश्तवाड़ में आतंकियों द्वारा मारे गए अजीत परिहार और उनके भाई दिलीप परिहार के घर से शगुन परिहार को टिकट दिया गया था. लिस्ट के मुताबिक, शगुन परिहार किश्तवाड़ चुनाव लड़ने वाली थीं. नई लिस्ट में उनकी सीट को बरकरार रखा गया है. जम्मू की नगरोटा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के भाई और नेशनल कांफ्रेंस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा को टिकट दिया गया था.
Dakhal News
26 August 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|