
Dakhal News

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बागेश्वर वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पदयात्रा पर हल्की टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन यात्रा को क्या जाने छुटभैये नेता.
एक बार फिर पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कांग्रेस के भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में पहुंचे पूर्व गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और हिंदू एकता की बात करते हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर जमकर प्रहार किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच खलबली मची हुई है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फूल सिंह बरैया को सनातन धर्म और हिंदू एकता के महत्व को समझने में असमर्थ बताया.
महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है, और यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे.
इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अंत कैसे होता है और क्या इससे राजनीतिक समीकरणों में कोई बदलाव आता है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |