Dakhal News
21 January 2025मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद को जूठा करने के कांग्रेस के आरोपों के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के नेता इस पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप मढ़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करना जानती है.
भोपाल में मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "महाकाल के प्रसाद को कोई जूठा कर दे यह किसी हिम्मत नहीं है, कांग्रेस के लोगों को केवल झूठ बोलना है. जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं? एक बेटी कांग्रेस की बहन आज तक न्याय मांग रही है. कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ और नकारात्मकता की राजनीति करना है."
दरअसल, मोहन यादव सरकार में मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शनिवार (28 सितंबर) को उज्जैन गए थे. इसी दौरान बीजेपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने महाकाल मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए रखे दाल को चख लिया. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया. इसके साथ कांग्रेस ने बीजेपी नेता से माफी मांगने की मांग की.
संजय अग्रवाल पर प्रसाद जूठा करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में प्रसाद निर्माण यूनिट में इस्तेमाल की जाने वाली दाल को चखा. आरोप है कि उन्होंने दाल की पिसाई के पहले ढेर में से कुछ दाने उठाए और फिर उसे चखकर देखा और फिर कुछ दाने को दाल के ढेर में ही डाल दिया.
बीजेपी नेता संजय अग्रवाल ने दी सफाई
हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेता संजय अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि वो दाल के व्यापारी हैं और गुणवत्ता चखने के लिए उसे मुंह में लिया था, जूठी दाल को फिर वापस ढेर में नहीं डाली. उन्होंने कहा, ''अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी मांगता हूं.'' उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नेताओं से आग्रह है कि वो राजनीति को मंदिर से दूर रखें.
Dakhal News
29 September 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|