Dakhal News
21 January 2025भाजपा नेता को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को हिटलर लिखना महंगा पड़ा है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पति और बीजेपी नेता रामजी व्यास पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। उन्होने जिस तरह की पोस्ट लिखी थी उसके बाद इलाके में हलचल मच गई थी। हालांकि रामजी व्यास का इस मामले में कुछ और ही कहना है। बता दें कि उन्होने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया पर असम्मानजनक पोस्ट लिखी थी। उन्होने लिखा था कि ‘श्रीमंत राजमाता सबकी माता, धर्म सत्य प्रेम करुणा की माता अति पूज्यनीय, उनके पुत्र उनके नाती अति वंदनीय पूज्यनीय, किंतु उनकी पुत्री अति निंदनीय, महाराज इनको विदा करो, यह हिटलरशाही करती हैं, जो कभी भी राजपरिवार सिंधिया परिवार ने नहीं किया, सत्य लिखा है मृत्यु पर्यंत सत्य लिखूंगा, श्रीमंत तो ज्योतिरादित्य हैं।’ इस पोस्ट के बाद इलाके में सियासी माहौल गर्म हो गया था। इसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर मंडल अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई की गई है। इन आरोपों को लेकर रामजी व्यास का कहना है कि उनकी आईडी हैक हो गई थी और ये पोस्ट उनके द्वारा नहीं की गई है। उनके मुताबित वो पहले ही आईडी हैक होने की शिकायत थाने में कर चुके हैं।
Dakhal News
24 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|