
Dakhal News

भोपाल में ईडी की छापेमारी के बाद जय श्री गायत्री फूड्स के संचालक की पत्नी पायल मोदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुसाइड नोट में चिराग पासवान पर आरोप
एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अन्य 5 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। पायल मोदी के पति किशन मोदी का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के व्हाट्सएप पर शिकायत की थी, कई बार कॉल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप
उन्होंने चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप लगाया कि वह अपने पावर का इस्तेमाल कर रहा है। उसने 15 दिन पहले ही बोल दिया था कि ईडी छापा डालेगी। छापामार टीम ने उनकी पत्नी को परेशान किया। उनकी पत्नी ने ही सुसाइड नोट लिखा है, पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने फर्जी लैब रिपोर्ट की डेढ़ साल पहले थाना में शिकायत की थी, सीईओ सुनील त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर करवाई, परन्तु अभी तक उनकी शिकायत नहीं सुनी गई।
पुलिस का बयान
एसीपी अंजलि रघुवंशी का कहना है कि चुना भट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा महिला के जहर खाने की जानकारी दी गई थी। महिला की हालत गंभीर होने के चलते अभी तक महिला से पूछताछ नहीं की गई है। महिला के बयान के बाद ही जांच की जाएगी। महिला के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसकी पुष्टि के आधार पर भी जांच की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |