
Dakhal News

कमलनाथ को याद दिलाए वचन पत्र में किए गए वादे
जो कमलनाथ ने कहा वो उन्होंने कभी किया ही नहीं ग्रीन बॉन्ड में इखट्टा हुए 650 करोड़ से ज़्यादा के बॉन्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके वचन पत्र का एक वादा याद दिलाते हुए कहा है कि कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में वादा किया था जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन हेतु विशेष पैकेज दिया जायेगा विशेष पैकेज देना तो दूर वो तो जैविक खेती को ही भूल गए थे वहीं इस दौरान सीएम ने इंदौर में ग्रीन बांड जारी करने के बारे में भी जानकारी दी मुख्यमंत्री शिवराज से कांग्रेस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा अब मुझे कांग्रेस की हालत के बारे में कुछ नहीं कहना है वो आपस में ही कह रहे हैं यहां दिल जुड़े है वहां हाथ नहीं मिल रहे मैं जरूर जो सवाल पूछता हूं फिर यह उल्लेख करते हुए कि जनता को यह जानना जरूरी है कि वोट लेने के लिए जितनी चीजें लिखने की थी सब लिख दी गई लेकिन जो कहा गया जो वादे किए गए वो पूरा करने के लिए कभी कदम नहीं उठाए गए कमलनाथ आपने अपने वचन पत्र में वादा किया था. जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन हेतु विशेष पैकेज दिया जायेगा विशेष पैकेज देना तो दूर वो तो जैविक खेती को ही भूल गए थे चौहान ने कहा कमलनाथ आपने जो कहा वो आपने किया नहीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश कई नवाचार कर रहा है उसमें से हमारे इंदौर नगर निगम का नवाचार है कि इंदौर नगर निगम ने ग्रीन बॉन्ड जारी किए थे इंदौर नगर निगम का बिजली का खर्चा कम करने के लिए उन्होंने तय किया कि नर्मदा का जल खरगोन के जल्दी से आता है वहां वो सोलर पावर प्लांट लगाएंगे और उसके लिए पैसे की जो जरूरत है वो ग्रीन बॉन्ड जारी करके उससे इकट्ठा करेंगे इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड जारी किया पहले ही दिन केवल ढाई घंटे के अंदर ही ओवर प्राइस हुआ. और लगभग 650 करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड भरे गए अभी 2 दिन और शेष हैं जरूरत थी 244 करोड़ रुपए की 305 करोड़ रुपए में यह पूरा पावर प्लांट लगेगा लेकिन इंदौर पर और विशेषकर मध्यप्रदेश में जो हम हरित क्रांति के लिए काम कर रहे हैं उस पर विश्वास करके लोगों ने अपनी तरफ से अपने बॉन्ड भरे हैं शहरों को विकसित करने की एक नई राह मिली है इस तरह के बॉन्ड बाकी शहरों में भी जारी करके हम विकास के लिए भी धन जुटा सकते हैं और ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करके पर्यावरण को भी संरक्षित करने का काम कर सकते हैं चौहान ने कहा मैं इंदौर, इंदौर नगर निगम जनप्रतिनिधियों व इंदौर की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |