
Dakhal News

मध्य प्रदेश के इंदौर में आखिरकार एक साथ 11 लाख पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. अब तक यह रिकॉर्ड असम के नाम था, जिसने एक साथ 926000 पेड़ लगाए थे. इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की इस मुहिम के चलते लाखों की तादात में शहर की रेवती रेंज पहाड़ी पर हजारों लोग पेड़ लगाने के लिए पहुंचे रविवार (14 जुलाई) की शाम होते-होते इंदौर ने असम का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 12 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मौके पर ही तमाम पेड़ों का रिकॉर्ड दर्ज करने के साथ ही इंदौर द्वारा एक दिन में 11 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने के विश्व रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा की है. इस ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय खुशी में डांस करते नजर आए इस दौरान वहां पौधे लगा रहे बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ शहर के अलग-अलग समाज के लोगों और छात्रों ने इस घोषणा का नाच-गाकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के विश्व रिकार्ड बनाने पर जमकर डांस किया और वह मौजूद जन समुदाय के बीच गाना गाते हुए झूम कर नाचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नाचते गाते हुए खुशियां मनाई.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |