Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सीएम : नगरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,वीडी शर्मा : बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत है
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव नतीजों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने चुनाव परिणाम पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी ने घनघोर परिश्रम किया और उसी का परिणाम है कि चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक आए हैं जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है उन्होंने जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को बधाई दी वहीं उन्होंने कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा कि अगर ऐसी हार के बाद भी कांग्रेस जश्न मना रही है तो ये अच्छी बात है जश्न मनाएं मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ख़ुशी जाहिर की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा एमपी में बीजेपी ने ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन पहली बार किया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम के लिए बधाई दी शर्मा ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया जिसका नतीजा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है उन्होंने कहा बीजेपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों का विकास करेगी वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जीतने वालों को बधाई दी उन्होंने कहा बीजेपी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है ऐसा परिणाम पहले कभी नहीं आया जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है उन्होंने बताया की नगरीय निकाय चुनाव में 90 प्रतिशत बीजेपी की जीत हुई है पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने अध्यक्ष बनाये हैं कटनी को लेकर उन्होंने कहा वहां भी बीजेपी की ही प्रत्याशी जीती हैं लेकिन कटनी का विकास किया जाएगा जहां भी परिणाम बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं वहां का विकास भी किया जाएगा निकाय चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के मंत्रियों ने कहा बीजेपी के आशा के अनुरूप परिणाम आये हैं कहीं कहीं कुछ समीकरण बिगड़े हैं उस पर समीक्षा की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |