डिंडौरी-मंडला में सीएम शिवराज का औचक निरीक्षण

जल संसाधन के तीन अधिकारियों के निलंबन के आदेश

सिविल सर्जन शाक्या ,प्रभारी उपसंचालक कृषि निलंबित,सीएम ने अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  डिंडोरी और मंडला जिले के औचक निरीक्षण पर निकले शिवराज डिंडौरी जिले के शाहपुरा औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे  शिवराज  औचक निरीक्षण के दौरान करीब एक किलोमीटर पैदल चले इस दौरान उन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं करने पर जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया उन्होंने लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन शाक्या को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर सीएम ने प्रभारी उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया को निलंबित किया इस मौके पर सीएम शिवराज ने अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया प्रदेश के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा  गोपनीय रखा गया था उन्होंने डिंडौरी जिले में बेलगांव बदल मध्यम सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया उन्होंने बेलगांव जलाशय का भी निरीक्षण किया सीवेज की समस्या के बारे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली सीएम ने ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की परियोजना का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर तीन बड़े अधिकारियों को तत्काल

प्रभाव से निलंबित कर दिया उन्होंने  जल संसाधन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जी एस सांडिया, SDO बेलगांव एमके रोहतास और उपयंत्री एसके चौधरी को निलंबित करने के आदेश दिए सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नल जल योजना के विषय के बारे में जानकारी ली उन्होंने जनसंवाद कर  लोगों को सिंचाई के लिए जल की व्यवस्थित कार्य योजना का आश्वासन दिया सीएम शिवराज ने बिलगड़ा हाई स्कूल का निरीक्षण किया  उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन स्कूल, क्लास, पीरियड और शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति के बारे में बात की शिवराज ने बच्चों से सवाल जवाब कर पढ़ाई की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली जवाबों से संतुष्ट सीएम ने बच्चों को उपहार और आशीर्वाद प्रदान किया सीएम ने प्राथमिक कक्षाओं में जाकर छोटे बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई   बड़झर गांव में संचालित बालक आश्रम में बच्चों की कक्षा में जाकर स्थिति का जाएजा लिया वहीं उन्होंने छात्रावास के अधीक्षक कमलेश गोलियां को अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया सीएम ने आश्रम की साफ सफाई और प्रतिदिन मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली साथ ही निर्देश दिये कि आगे से आश्रम में अधीक्षक को प्रतिदिन उपस्थित होना चाहिये बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर सीएम ने प्रभारी उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया को निलंबित कर दिया सीएम डिंडोरी जिले से मंडला जिले के औचक निरीक्षण पर निकले जहां उन्होंने जिला अस्पताल मंडला का निरीक्षण किया लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन श्री शाक्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया मुख्यमंत्री ने  अच्छा काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया उन्होंने मंडला जिला अस्पताल में हॉस्टल अधीक्षक प्रभा गुमास्ते को सम्मानित किया सीएम ने डिंडोरी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू को सम्मानित किया शाहपुरा हेलीपेड पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों से सीएम ने मुलाकात की  सभी अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। 

Dakhal News 4 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.