कांग्रेस का भगवान ही मालिक, दिवाली से पहले अजय सिंह ने फोड़ा बम, इन नेताओं पर उठा दिए सवाल
मध्‍यप्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता

मध्‍यप्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का भगवान ही मालिक है. यहां उन नेताओं की चल रही है जिनकी कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी में 2-3 नाम मिल जाएं तो बड़ी बात है. कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का स्‍वरूप बिलकुल भी ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इस नई कार्यकारिणी और चंद नेताओं की शैली को लेकर वे अपनी बात जरूर रखेंगे. वे अपने आवास पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे.

पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा कि जिन नेताओं के कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है, उन्‍हीं नेताओं के इशारे पर नई कार्यकारिणी बनाई गई है. इसके गठन में बहुत ज्‍यादा समय लिया गया और नतीजा ऐसा है कि यह कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे में चंद शीर्ष नेताओं के फैसलों के आगे क्‍या किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि जिसने यह कार्यकारिणी घोषित की है, उनसे पूछिए कि क्‍या इसके लिए कोई रायशुमारी हुई थी क्‍या नहीं? बीते 20 सालों से गलत फैसले हो रहे हैं. क्‍या ऐसे फैसलों से कांग्रेस मजबूत होगी?

अजय सिंह से पूछा गया कि क्‍या कांग्रेस को पीछे से कोई और चला रहा है, इस पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं तो खुलेआम अपनी बात कहता हूं और समय आने पर नाम भी उजागर कर दूंगा. ये लोग बिना सोचे-समझे फैसले कर रहे हैं. सबको यह समझना चाहिए कि अगर कोई एमएलए है तो वह संगठन में कैसे काम करेगा? उसे अपनी विधानसभा क्षेत्र में काम करने होंगे और संगठन में जो समय दे सकें, पार्टी को मजबूत करने के काम कर सकें; उनको जगह मिलनी चाहिए. सही तरीके से जो काम करना था, उसका जरा ध्‍यान नहीं रखा गया. यह तो कांग्रेस का दुर्भाग्‍य है.

Dakhal News 1 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.