Dakhal News
21 January 2025अमृत 2.0 पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास किया
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अमृत 2.0 पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास किया इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम सिर्फ प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंगों का ही विकास नहीं कर रहे हैं बल्कि हम प्रदेश का धार्मिक,सांस्कृतिक और साहित्यिक रूप से विकास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा की में अपने विरोधियों से कहना चाहता हूँ बुराई नहीं बराबरी करो।
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अमृत पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास करते हुए विपक्षियों पर वार किया और कहा की आप अच्छे कामों की बुराई मत करो बल्कि अच्छे काम करों क्योंकी भोपाल में आप जहाँ लाइन में खड़े रहते हो वो हमारे यहाँ लाइन में खड़े रहते हैं हम चाहे सत्ता में रहे न रहे हमने हमेशा जनता की सेवा की है आप अधिकारियों को धमकाने की कोशिश मत करो जो कहना है हमसे कहो गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की 15 महीने आपकी सरकार रही लेकिन आप इन महीनों में सिर्फ वसूली करने में लगे हुए थे गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की आप विकास के काम में रोड़ा मत डालों बल्कि विकास के कार्य में सहयोगी बनो।
Dakhal News
20 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|