Dakhal News
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कांग्रेस
एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में तन सर से जुदा नारे लगने पर कहा दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा खंडवा में प्रकरण दर्ज हो गया है और जो रिकॉर्डिंग आई है उसकी जांच की जा रही है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज लगातार नशा मुक्ति को लेकर प्रयास कर रहे हैं और उनके निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश के अंदर नारकोटिक्स और ड्रग एक्ट के तहत प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 189 प्रकरण बनाये और 200 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है खंडवा में लगे नारे सर तन से जुदा पर गृह मंत्री ने बताया खंडवा में प्रकरण दर्ज हो गया है और जो रिकॉर्डिंग आई है उसकी जांच की जा रही है।
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा राहुल गांधी की यात्रा पर मिश्रा ने कहा राहुल गांधी की यात्रा में बुजुर्ग बुजुर्ग नाच कूद रहे हैं यात्रा को हंसी का पात्र बना दिया है राज्य से जुड़ी कोई बात नही हो रही है और न राष्ट्रीय समस्या पर कोई बात हो रही है ना देश भक्ति के गीत बज रहे हैं और न ही देशभक्ति के नारे लग रहे हैं नए नए करतब दिखाकर के मीडिया को आकर्षित करने की कोशिश हो रही है
केजरीवाल के मंत्री के इस्तीफे पर उन्होंने कहा- लोकतंत्र में इस तरह की भाषा की इजाजत किसी को नहीं है, लेकिन केजरीवाल की पार्टी ऐसी है कि उनके पूरे कुएं में भांग पड़ी हुई है।
मिश्रा ने कहा कांग्रेस एमपी में रोजगार देने की बात किस मुंह से कह सकती है 15 महीने में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया, लिखित में झूठ बोला।
कांग्रेस पार्टी ने चार हजार नौकरी देने की बात कही थी किसी को भी रोजगार नहीं दिया हमारे मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि हर महीने रोजगार मेले लगेंगे और सबको रोज़गार मिलेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |