Dakhal News
21 January 2025बीजेपी नेता ने सिंधिया को कहा नामर्द
ग्वालियर के महाराज की स्थिति ऐसी हो गई है की अब वह घर के रहे न घाट के उनके विरोधी तो छोड़िये उनके साथी भी उनपर जोरदार हमला कर रहे हैं भाजपा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने सिंधिया को एक सभा में नामर्द तक कह दिया पूर्व बीजेपी विधायक अरुण भीमावद मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने सिंधिया को नामर्द तक कह दिया अरुण भीमावद ने कहा की हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया कमलनाथ सरकार को गिराना चाहिए अच्छा हुए की उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नामर्द कांग्रेस में थे भगवान ने उनको सद्बुद्धि दी तो वह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए पूर्व विधायक अरुण भीमावद सिर्फ यहाँ पर ही नहीं रुके उन्होंने दिग्विजय सिंह को अड़े हाथों लेकर कहा की ईश्वर ने सभी की आवाज को सुना जिससे दिग्विजय सिंह जिनका मन पहले से ही प्रताड़ित था उनके मन में कमलनाथ सरकार को गिराने का ख्याल आया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को भी अड़े हाथों लेकर कहा की तुम कितना भी घूम लो इस विधानसभा में अब तुम्हारी दाल नहीं गलने वाली।
Dakhal News
26 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|