Dakhal News
21 January 2025बड़े दिलवालों का भी शहर है इंदौर
इंदौर में तीन दिन चलने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना चाहते हैं ये काम 2026 तक पूरा हो जाएगा केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इंदौर की तारीफ की उन्होंने कहा, इंदौर न केवल देश का सबसे स्वच्छ शहर है, बल्कि यह बड़े दिलवालों का भी शहर है तीन दिन तक चलने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे है सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि हैं युवा प्रवासियों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा भारत के युवा दुनिया से हमें जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा हैं ये आपसी रिश्तों का ही असर है कि 34 मिलियन भारतीय आज विदेशों में हैं प्रधानमंत्री इसीलिए कहते हैं, हमारा खून का रिश्ता है पासपोर्ट का नहीं समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है आत्मनिर्भर भारत का आने वाले कल में भारत को ज्ञान शक्ति अर्थ शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने कहा है 2026 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा इनोवेटिव आइडिया आया लेकिन आईडिया पर्याप्त नहीं है उसके लिए रोड मैप, उस रोड मैप पर चलने के लिए परिश्रम, रिस्क, नदी की विपरीत दिशा में तैरने का साहस, यह करना पड़ता है तब नवाचार के रूप में सफलता मिलती है मैं मध्यप्रदेश वाला हूँ तो आपका भी मामा हुआ इंदौर में तो झगड़ा हो रहा था कि हम आपको होटल नहीं, अपने घर में ठहराएंगे। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुए हम आपका स्वागत करते हैं जब पश्चिमी देशों में सभ्यता का सूर्योदय नहीं हुआ था, तब हमारे देश में ऋषियों ने वेदों की ऋचायें रच दी थीं मोदी जी वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र को लेकर चल रहे हैं।
Dakhal News
8 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|