
Dakhal News

साढ़े तीन सौ किलोमीटर बाइक से विधानसभा पहुंचे
भारत आदिवासी पार्टी से चुनकर विधायक बने कमलेश्वर डोडियार की सादगी देखिये वे साढ़े तीन सौ किलोमीटर बाइक से सफर कर भोपाल पहुंचे कमलेश्वर ने 12 लाख रुपये कर्ज लेकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हांसिल की कमलेश्वर एमपी के सबसे गरीब विधायक हैं मध्य प्रदेश में कई ऐसे बड़े पार्षद हैं जो लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं वहीं 16वी विधानसभा में रतलाम के सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी से चुनकर आए विधायक कमलेश्वर डोडियार सबसे गरीब विधायक हैं वे झोंपड़ी में रहते हैं आदिवासी क्षेत्र से आने वाले कमलेश्वर विधानसभा भी दो पहिया वाहन से पहुंचे कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि मुझे विधानसभा से पत्र मिला था मेरे पास चार पहिया वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण में अपनी मोटर साईकिल से 350 किलोमीटर से अधिक अपनी बाइक चलाकर आया हूं कमलेश्वर अपने आप को मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |