
Dakhal News

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में जी-20 के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। और कहा कि इंदौर में जी-20 की कृषि क्षेत्र की उन्नति और भविष्य की संभावनाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेंकिसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन दिवसीय बैठक के मंथन से किसानों के लिए अमृत निकलेगा। कृषि मंत्री पटेल ने कहा मेरा मानना है कि कृषि क्षेत्र को लेकर तीन दिवसीय मंथन से किसानों के लिए अमृत निकलेगा पटेल ने कहा मैं जी-20 की बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों का कृषि प्रधान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साढ़े आठ करोड़ जनता के साथकिसानों की ओर से स्वागत करता हूं। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कृषि प्रधान राज्य मध्यप्रदेश ने 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त किया है... हरियाणा, पंजाब को पीछे छोड़कर मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में आगे आ रहा हैलगातार 20% कृषि विकास दर प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस बैठक से किसानों कि आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को आत्म बल मिलेगा। साथ ही किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचते थे... वे अब एमआरपी पर बेचेंगे ऐसा मेरा मानना है। देश का किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्धशाली और आत्मनिर्भर होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |