Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस नेता लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे विधानसभा, विपक्ष ने कहा किसानों को नहीं मिल रहा सही दाम
मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया, कांग्रेस नेता विधानसभा में लहसुन की बोरियों के साथ पहुंचे और कहा भाजपा सरकार के कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुँच गया है इस समय लहसुन का सही दाम नहीं मिलने से किसान लहसुन को नदी तालाबों में फैंक रहा है।
मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई है हंगामे के बीच कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को लेकर सवाल उठाये इस दौरान कांग्रेस नेता लहसुन की बोरियां लेकर विधानसभा पहुंचे और विरोध स्वरूप लहसुन की बोरियों को विधानसभा के बाहर फेंक दिया कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानो के हित में कोई काम नहीं किया है किसानो को लहसुन का सही दाम नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा किसानों के दर्द को सरकार समझे आज किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा सरकार विधायक खरीद रही है किसानों की लहसुन नहीं खरीद रही |
वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा शिवराज सरकार में किसानो को उनके फसल का सही दाम मिल रहा है लेकिन लहसुन में कुछ किसानों की क़्वालिटी सही नहीं थी जिसकी वजह से रेट कम मिले बाकी किसानों को सही दाम दिए जा रहे हैं बीजेपी की सरकार किसानों को लेकर सजग है।
Dakhal News
13 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|