
Dakhal News

धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई नर्मदा जयंती
डिंडोरी में मां नर्मदा जन्मोत्सव पर मां रेवा की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम की मनोरम झांकी से सजा सुंदर रथ और मां नर्मदा की प्रतिमाओं की झांकी के दर्शन कर आम जनों ने पुण्य लाभ कमाया नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के बाद डिंडोरी पहला बड़ा पड़ाव है जहां माई नर्मदा के विराट स्वरूप के दर्शन होते हैं और यही वजह है कि नगर में मां नर्मदा जयंती बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई समाजसेवी संस्थाओं और माता के भक्तों के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी पुण्य सलिला मां नर्मदा के दोनों तक बहुत ही आकर्षक तरीकों से सुसज्जित किए गए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |