
Dakhal News

वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा बिल गरीब मुसलमान के हित में लाया जा रहा है....अभी वक्फ की प्रॉपर्टी का 10-20 परिवार नाजायज फायदा उठा रहे हैं.... इस बिल के बाद वक्फ की प्रॉपर्टी का आम मुसलमान को फायदा होगा.... इस बिल से मस्जिदों और कब्रिस्तानों को खतरा नहीं है बल्कि उनको खतरा है… जो इस प्रॉपर्टी पर राज करके अपना काम चला रहे थे
वक्फ अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पास होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहुत ही बेबाकी से इस पर अपनी राय रखी है...उन्होंने कहा ...जो मुसलमान हम्माली कर रहा है... टीन-टायर की दुकान पर बैठा है... रहने को घर के लिए मोहताज है.... जो मुसलमान दिनभर मजदूरी करने के बाद भी परिवार का पेट भरने के लिए परेशान रहता है.... यह बिल आने के बाद उस प्रॉपर्टी का इन मुसलमानों के लिए उपयोग होगा... उनके लिए मकान बनेंगे दुकान बनेंगे अस्पताल बनेंगे, स्कूल बनेंगे, कॉलेज बनेंगे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |