
Dakhal News

गुटों में बंटी 'जयस' फिर से एक हुई, कई साल बाद एक साथ आए सभी गुट
चुनाव से पहले आदिवासियों के चर्चित संगठन जयस में एका हो गया है | जयस के सभी गुटों के जुड़ने से ये संगठन आदिवासी बाहुल इलाकों में भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकता है | मध्यप्रदेश में आदिवासियों के सबसे चर्चित संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति जयस में कई सालों से चल रही खींचतान अब थम गई है | खलघाट में हुई लंबी बैठक में जयस के संस्थापक सदस्यों के साथ मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा शामिल हुए | सात घंटे तक चली इस बैठक में तय हुआ कि आदिवासियों के मामलों का फैसला गैर आदिवासी नहीं करेंगे | सामाजिक और राजनैतिक निर्णय आदिवासियों और जयस के पदाधिकारियों की सहमति से लिए जाएंगे | बैठक में विधायक हीरा अलावा ने कहा कि आदिवासी भाई एकजुट हैं | बैठक में तय हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयस स्वतंत्र रूप से अपने प्रत्याशी उतारेगी | चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी को राजनैतिक दल का गठन कराने या अन्य किसी छोटे दल के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाएगा | इसको लेकर जल्द ही फैसला होगा | लेकिन जयस के अधिकांश पदाधिकारियों ने एक राय होकर ये कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से बेहतर होगा कि जयस स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |