
Dakhal News

घुड़सवार बन दौड़ा दिया मैदान में घोड़ा
कृषि मंत्री कमल पटेल हमेशा किसानों के हित की बात करते हैं और वे परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आज भी जब इन्हें मौक़ा मिला तो कमल पटेल काला घोड़ा दौड़ाते नजर आये मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल देश और प्रदेश में खेतीवाड़ी के विशेषज्ञ तो है ही लेकिन खेलों के प्रति उनका लगाव छात्र जीवन से ही देखने को मिलता है इंदौर में जब वे पढ़ते थे तो वॉलीबॉल खेल उनका पसंदीदा खेल हुआ करता था इसमें वे पारंगत भी थे लेकिन हाथ में चोट लगने के कारण वे इस पसंदीदा खेल को खेल नहीं पाए और राजनीति में आ गए लेकिन खेलों को प्रोत्साहित करना उनका जुनून है विलुप्त हो रहे परंपरागत खेलों के प्रति उनका प्रेम अलग ही दिखता है हरदा जिले में कभी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता तो कहीं घोड़ा घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता करवाते रहते हैं रविवार को उनका घुड़सवारी के प्रति लगाव देखने को मिला हरदा जिले के ग्राम जामली में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन था और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में बुलाया गया था लेकिन वे अतिथि की भूमिका में नहीं एक घुड़सवार बनकर प्रतियोगिता में नजर आए बाकायदा उन्होंने काले घोड़े को पसंद किया और उस पर बैठकर घुड़सवारी कर डाली जिसको देखकर वहा उपस्थित जनता आश्चर्यचकित हो गई कि मंत्री जी इतनी अच्छी घुड़सवारी भी कर लेते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |