कमल पटेल काले घोड़े पर हुए सवार

घुड़सवार बन दौड़ा दिया मैदान में घोड़ा

कृषि मंत्री कमल पटेल हमेशा किसानों के  हित  की बात करते हैं और वे  परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आज भी जब इन्हें मौक़ा मिला तो कमल पटेल काला घोड़ा दौड़ाते नजर आये मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल देश और प्रदेश में खेतीवाड़ी के विशेषज्ञ तो है ही लेकिन खेलों के प्रति उनका लगाव छात्र जीवन से ही देखने को मिलता है  इंदौर में जब वे पढ़ते थे  तो वॉलीबॉल खेल उनका पसंदीदा खेल हुआ करता था इसमें वे पारंगत भी थे लेकिन हाथ में चोट लगने के कारण वे इस पसंदीदा खेल को खेल नहीं पाए और राजनीति में आ गए लेकिन खेलों को प्रोत्साहित करना उनका जुनून है विलुप्त हो रहे परंपरागत खेलों के प्रति उनका प्रेम अलग ही दिखता है हरदा जिले में कभी बैलगाड़ी दौड़  प्रतियोगिता तो कहीं घोड़ा घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता करवाते रहते हैं रविवार को उनका घुड़सवारी के प्रति लगाव देखने को मिला  हरदा जिले के ग्राम जामली में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन था और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में बुलाया गया था लेकिन वे अतिथि की भूमिका में नहीं एक घुड़सवार बनकर प्रतियोगिता में नजर आए बाकायदा उन्होंने  काले घोड़े को पसंद किया और उस पर बैठकर घुड़सवारी कर डाली जिसको देखकर वहा उपस्थित जनता आश्चर्यचकित हो गई कि मंत्री जी इतनी अच्छी घुड़सवारी भी कर लेते हैं। 

Dakhal News 29 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.