
Dakhal News

जानवरों का चावल गरीबो को , केंद्र ने 225 करोड़ रुपए रोके
एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अपने ही विभाग की जानकारी नहीं है कोविड काल में कई जिलों में गरीबों को पोल्ट्री ग्रेड चावल बांटा गया था यानी कोविड-19 के दौरान जानवरों को देने वाला चावल गरीबों को दिया गया था वहीं राशन घोटाले को लेकर उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में कोई घोटाला नहीं हुआ है।
कोविड-19 के दौरान जानवरों को देने वाला चावल गरीबों को दिया गया था जिसमे बालाघाट सहित कई जिलों में पोल्ट्री ग्रेड चावल गरीबों को बांटा गया था जिसको लेकर खाद्य और आपूर्ति विभाग कटघरे में खड़ा किया गया था क्यूंकि ये सब केंद्र की गाइड लाइन के विरुद्ध था केंद्र की रिपोर्ट के बाद सीएम शिवराज सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे वहीं केंद्र ने राज्य के 225 करोड़ रुपए रोके दिए किन खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अपने ही विभाग की जानकारी नहीं है बिसाहूलाल सिंह ने कहा PS से जानकारी ले मुझे इस मामले की जानकारी नही उन्होंने कहा मेरे पास ऐसी जानकारी नहीं आई है अगर आती है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगे जेल भेजेंगे बिसाहूलाल ने कहा मध्यप्रदेश में कोई घोटाले सामने नहीं आ रहे है जो अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।
रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |