
Dakhal News

लंपी वायरस से मर रही गायें ,चीता इवेंट में लगी सरकार, बीजेपी सरकार गौ माताओं की रक्षा के लिए नहीं है सजग
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है प्रदेश के कई हिस्सों में गौमाताएँ बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है बड़ी संख्या में गौमाताओ की इस वायरस से तड़प-तड़प कर मौत भी हो रही है उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है सरकार चीता इवेंट में लगी हुई है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कामनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गौ माताओं की स्थिति ठीक नहीं है लम्पी वायरस के चलते कई गायों की मौत हो गई है लेकिन सरकार चीता इवेंट में लगी हुई है सरकार को समय रहते जो आवश्यक कदम उठाना थे वह उन्होंने अभी तक उठाये नहीं है सरकार तो पिछले कई दिनों से “चीता इवेंट” में ही लगी रही अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे प्रदेश में गौ माताओं की सुध लेना चाहिए प्रतिदिन इस वायरस से गौमाताओ की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें सामने आ रही है आज मध्य प्रदेश में गौशालाओं की , गौ माताओं की जो स्थिति है , सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही है उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौ माताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है कमलनाथ ने कहा आज आवश्यकता है प्रदेश में गौ माताओं की गौशालाओं की सुध लेने की लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौ माताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है उन्होंने कहा मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार इस संबंध में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |