मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में रोपे नीम और बरगद के पौधे
bhopal, Chief Minister Chouhan, planted Neem

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और बरगद के पौधे लगाए। इस दौरान द आर.के. हंगर एंड नीडी पर्सन वेलफेयर फाउंडेशन के राहुल कुमार, खुशबू राय, रूपक चौबे और राहुल शुक्ला भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

 

बता दें कि फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। कटारा हिल्स क्षेत्र में कस्तूरी रॉयल पार्क कॉलोनी में पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौध-रोपण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों का मानना है कि रहवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करने से स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलती है। इस दिशा में विशेष अभियान भी संचालित किए जाते हैं।

 

गौरतलब है कि बरगद को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।

Dakhal News 12 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.