
Dakhal News

पिरान कलियर नगर पंचायत में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही बवाल मच गया। यहां चुनावी माहौल एक जंग में बदल गया, जहां चारों ओर ईंट-पत्थर बरसते दिखाई दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद समर्थित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड 7 में, जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे यह संघर्ष हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |