Dakhal News
21 January 2025तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक बेहद चुनौती भरा प्रण लिया है। अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ लेते हुए ऐलान किया कि जब तक वह DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देते तब तक वह अपने पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण को हैंडल किए जाने के तरीके के विरोध में खुद को अपने घर के सामने 6 बार कोड़े से भी मारेंगे। बता दें कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में एक बिरयानी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है।
अपने घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे BJP कार्यकर्ता’
तमिलनाडु में 2026 में अगले विधानसभा चुनाव होने हैं और अन्नामलाई डीएमको को सूबे की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सत्तारुढ़ डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमले तेज कर दिए हैं। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का नाम, फोन नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी सार्वजनिक जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, इसीलिए अब BJP के लोग अपने घरों के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 23 दिसंबर 2024 को रात लगभग 8 बजे कॉलेज परिसर में एक इमारत के पीछे अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकाया। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। वहीं, पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर के ज्ञानशेखरण को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है। वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान लगाता है।’ पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने और भी अपराध किए हैं।
Dakhal News
27 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|