Dakhal News
21 January 2025आरिफ मसूद ने कहा फ्री में देंगे झंडा,विधायक खरीदने के पैसे झंडे के लिए नहीं
हर घर तिरंगा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है सभी पार्टियों के नेता इसका श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की यह दुख की बात है कि बीजेपी तिरंगे को पैसों में बाँट रही हैं मसूद ने कहा वे फ्री में झंडे बांटेंगे इसके साथ ही क्रांतिकारियों की तस्वीरें भी देंगे वहीं इस मसले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के पास कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए विधायक को खरीदने के पैसे हैं और अब बीजेपी ने हमारे देश की आन बान और शान माने जाने वाले झंडे को बेचने का काम शुरू कर दिया है यह बेहद शर्मनाक है। हर घर तिरंगा अभियान अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इसमें सियासत शुरू हो चुकी है सियासत ऐसी कि एक तरफ हर घर तिरंगा फहराने की बात तो वहीं दूसरी ओर झंडा बेचने का आरोप और यह आरोप लगाया है कांग्रेस पार्टी ने भोपाल से कांग्रेस पार्टी के विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी अब देश का झंडा बेचने का काम कर रही है वो बीजेपी जिसने 70 सालों तक कार्यालय में तिरंगा नहीं लगाया उसने हर घर तिरंगा के नाम पर कमाई शुरू कर दी है उन्होने कहा यह गर्व की बात है कि तिरंगा फहराया जाना चाहिए लेकिन झंडे को बेचने का काम बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा वे भोपाल में मुफ्त झंडा वितरण करेंगे झंडे के साथ जिसको जो क्रांतिवीर पसंद हो उसकी फोटो भी देंगे सब अपने घरों में लगाए तिरंगे को भी घरों में फहराएं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने झंडा बेचने को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा बीजेपी के पास विधायक , पार्षद खरीदने के लिए पैसे हैं बीजेपी ने अपने कार्यालय करोड़ों में बना लिए भोपाल में भी करोड़ों का बीजेपी कार्यालय प्रस्तावित है और अब बीजेपी ने झंडा बेचना भी शुरू कर दिया है बीजेपी ने झंडे का धंधा शुरू कर दिया है उन्होंने का आन , बान , शान के प्रतीक झंडे को भी मुफ्त में नहीं दे सकते।
Dakhal News
3 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|