Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार लाडली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. यह निर्णय मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिया गया.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सब्सिडी 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 808 रुपये 50 पैसे है. ऐसे में लाडली बहनों के लिए ये बड़ी राहत होगी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. इसमें निधन होने पर 2 लाख रुपये और स्थाई दिव्यांगता पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.
ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव
सीएम डॉ. मोहन यादव के अनुसार अगला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकतानुसार कार्य किया जाएगा.
सीएम ने किया संबोधित
मंत्रीपरिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों ओर आवश्यकतानुसार कार्य किया जाएगा. परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में लगे को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
लाडली बहनों को तोहफा
मोहन यादव सरकार ने पिछले दिनों लाडली बहन योजना के तहत 250 रुपये अतिरिक्त जारी करने का ऐलान किया था.रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को अलग से 250 रुपये की राशि दी जाएगी. प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि पूर्वानुसार होगी जारी. यानि एक अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये आएंगे.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |